ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर जस्टिन बीबर जल्द ही करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में नजर आएंगे। बीबर अपने ‘जस्टिन बीबर पर्पस टूर’ के तहत पहली बार भारत आने वाले हैं। यह शो बुधवार को मुंबई में होने जा रहा है। यदि सब कुछ सुनियोजित रहा तो करण जौहर अपने शो में बीबर से बात करते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि ‘कॉफी विद करण’ के पांच सीजन पूरे हो गए हैं। वह बीबर के साथ शो के छठे संस्करण का आगाज करेंगे।एक सूत्र के मुताबिक, ‘यह पहला मौका है जब भारतीय शैली के चैट शो में बीबर जैसे स्तर की अंतरार्ष्ट्रीय हस्ती दिखाई देगी।’
करण जौहर वैश्विक मंचों पर रिचर्ड गेरे, मारिया शारापोवा, ह्यूग जैकमैन, क्रिस्टिन लूबोटिन, मेरिल स्ट्रीप, रॉबर्ट डी नीरो और जॉर्ज क्लूनी जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ गुफ्तगू कर चुके हैं।
बता दें कि बीबर मुंबई के अलावा, दिल्ली, जयपुर और आगरा का भी भ्रमण करेंगे।