दमकती और खूबसूरत त्वचा के लिए आप फेशियल कराने पार्लर तो जाते ही होंगे. आपने अब तक अपने स्किन टोन के हिसाब से गोल्ड, पर्ल, फ्रूट और डाइमंड जैसे अलग-अलग तरह के फेशियल करवाए होंगे.

फेशियल कराने से यकीनन चेहरे पर ग्लो आता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक बिल्कुल ही नए तरीके के फेशियल थेरेपी के बारे में, जो तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.

बेहद खास है बैम्बू फेशियल

बैम्बू फेशियल एक बेहद ही खास तरीके की थेरेपी है जिसमें हल्के गर्म बांस की लकड़ी से चेहरे और बॉडी पर मसाज किया जाता है. इस थेरेपी से स्किन के टिश्यू एक्टिव हो जाते हैं. जैसे दूसरे फेशियल में हाथों की मदद से चेहरे पर मसाज किया जाता है ठीक वैसे ही इसमें बांस की लकड़ी की मदद से मसाज किया जाता है.

इसके अलावा दूसरे फेशियल में उपयोग में लाई जानेवाली क्रीम की जगह इसमें बांस के मुलायम हिस्सों को पीसकर इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने गए हैं.

इस थेरेपी में सबसे पहले एक बांस की लकड़ी को ऑर्गेनिक ट्रीटमेंट देने के बाद इसे हल्का गर्म किया जाता है. फिर इससे चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर मसाज किया जाता है.

बैम्बू फेशियल से शरीर का सारा स्ट्रेस दूर होता है और बॉडी एकदम रिलैक्स होती है. इतना ही नहीं बांस से मसाज देने पर शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरे पर निखार आता है.

बैम्बू फेशियल से होते हैं ये फायदे

ऐसा नहीं है कि बैम्बू फेशियल थेरेपी से सिर्फ चेहरे पर ग्लो आता है और शरीर रिलैक्स होता है बल्कि इस थैरेपी के कई और भी फायदे हैं.

बैम्बू फेशियल आपके चेहरे की रंगत में जबरदस्त निखाने लाने में मदद करता है. बांस में मौजूद सिलिका स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करती है.

इतना ही नहीं बांस में मौजूद सिलिका मैग्निशियम, पौटेशियन और कैल्शियम जैसे जरूरी मिनरल्स को सोखने में भी स्किन की मदद करती है.

बांस की लकड़ी में मौजूद एंटी-इरिरेंट प्रोपर्टी स्किन को जलन और खुजली से राहत दिलाती है. इसके अलावा बांस की लकड़ी से बने पेस्ट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की झुर्रियों को कम करके उसे जवान और खूबसूरत बनाती है.

बहरहाल अगर आप भी अपने चेहरे में जबरदस्त निखार पाना चाहते हैं तो बैम्बू फेशियल थेरेपी लेकर देखिए. इसके अद्भुत परिणाम देखकर आप आम फेशियल करवाना भूल ही जाएंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version