रियल मैड्रिड के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच डाला है। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में रोनाल्डो की हैट्रिक के दम पर रियल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड को 3-0 से हराया। 2012-13 के बाद ये पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में हैट्रिक गोल दागे हैं।

रोनाल्डो ने 10वें मिनट में हेडर के जरिए पहला गोल दागा। इसके बाद उन्होंने 73वें और 86वें मिनट में गोल किया। इस तरह से रियल मैड्रिड ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल का फर्स्ट लेग मुकाबला जीत लिया है। रोनाल्डो ने इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एकसाथ ???’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version