कांकेर: छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के पखांजुर इलाके में गुरुवार सुबह तलाशी के लिए निकली सीमा
सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसके बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ करीब आधे घंटे चली, जिसके बाद नक्सली जंगलों का फायदा उठाकर भाग गए। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं और शवों को खींचकर ले जाए जाने के साक्ष्य मिले हैं। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि गोलीबारी में कुछ नक्सली मारे गए हैं।
स्थानीय प्रशासन और बीएसएफ को बांदे इलाके में नक्सली गतिविधियों की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद बीएसएफ की टीम तलाशी के लिए निकली थी।
एसडीओपी शोभराज अग्रवाल ने बताया बीएसएफ के दो घायल जवानों को लेने के लिए घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है। इरपनार मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है तथा इलाके में जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
अग्रवाल के मुताबिक, बीएसएफ की टीम बांदे इलाके में कुरेनार नदी के किनारे तलाशी के लिए निकली थी। तभी कुछ नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद बीएसएफ की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।