नयी दिल्ली: साल 2016 में जिओ के आने के बाद से भारत की तमाम टेलिकॉम कम्पनिओं पर संकट आ खडा हुआ था। रिलांयस के जिओ ने फ्री कालिंग और इन्टरनेट डेटा देकर सभी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को अच्छा खासा नुकशान पहुँचाया। जिसके बाद से कई कम्पनियों ने भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार और सस्ते प्लान जारी किये लेकिन वह जिओ के आगे टिके नहीं। इसी बीच वोडाफोन ने जिओ को टक्कर देने के लिए कई धाँसू प्लान लेकर आया है। जिनके ग्राहक फ्री जैसा ही लाभ ले सकेंगे।
सस्ते और फ्री डेटा सेवायों की दौड़ में भारत की कई कम्पनियां लोगों को सस्ते से सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही हैं। लेकिन साल 2016 में लॉंच किये गये जिओ ने सभी का गणित ही बिगाड़कर रख दिया था। जिओ के आगे भारत के ज्यादातर नेटवर्कों को नुक्सान उठाना पड़ा। जिओ की लाचिंग के साथ ही उसने देता, कालिंग, SMS जैसी कई सेवाए बिक्लुल मुफ्त कर दी थी। जिओ के इन सेवाए के फ्री कर देने के कारण ही जिओ ने कम ही समय में 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक बना लिए हैं।
वहीँ जिओ को टक्कर देने के लिए कई भारतीय टेलीकॉम कम्पनियां एड़ी से छोटी तक की ताकत लगा रही हैं। हालाँकि अभी जिओ ने अपनी फ्री की सेवाएँ समाप्त कर बेहतरीन समर ऑफर लॉंच किये हैं। ऐसे वाकी कंपनियों को भी जिओ को टक्कर देने का अवसर मिल गया है। आपको बतादें कि अगर आप वोडाफोन यूज करते हैं तो आपके लिए प्रदाता कम्पनी ने शानदार ऑफर लॉंच किया है। इस ऑफर को लेने के बाद आप फ्री कालिंग कर सकते हैं।
साथ ही आपको देता भी दिया जा रहा है। वह भी कम से कम के रिचार्ज पर। वोडाफोन से जुडी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कम्पनी ने तीन नये शानदार प्लान की शुरुआत की है। जिसमें 19 रुपये से 89 रुपये तक के प्लान शामिल हैं। वोडा के 19 रुपये के प्लान को सुपरडे के नाम से जारी किया गया है जिसके नाम से ही पता चलता है कि यह एकदिन का प्लान है। दूसरा और तीसरा पैक 49 और 89 रुपये के हैं। इनका नाम सुपरवीक है।
एक दिन वाले 19 रुपये के पैक में वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है। इसके साथ 100MB 4G डेटा भी मिलेगा। वहीँ वोडा के 49 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 7 दिन होगी। इसमें वोडाफोन टू वोडाफोन लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग है।
इसके अलावा इसमें 250MB डेटा दिया जाएगा। यह भी सिर्फ 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है। इसके अलावा 89 रुपये के पैक की भी वैलिडिटी सात दिनों की है। इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है। साथ ही 250MB 4G देता भी दिया जा रहा है। इस प्लान की खासबात यह है कि इसमें ग्राहक को 100 मिनट का टॉकटाइम दिया जा रहा है जो दूसरे नेटवर्क के लिए है।