पटना: मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा आरजेडी मुखिया लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी के विरोध में पटना में लालू के हजारों समर्थकों ने बीजेपी दफ्तर के आगे प्रदर्शन कर बवाल काट दिया। मंगलवार को लालू के ट्वीट के बाद लालू समथकों ने दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध किया। उन्होंने इस बदले की भावना की कार्रवाई बतायी।
मंगलवार को 1000 करोड़ से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने देशभर में उनके ठिकानों पर छापामारी की। जिसके बाद लालू के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ उग्र प्रदंश शुरू कर दिया। लालू समर्थकों ने इसे बदले की कार्रवाई बताई है। कार्रवाई के विरोध में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हंगामा किया। बतादें कि लालू प्रसाद यादव पर 1000 करोड की बेनामी संपत्ति के मामले में आईटी ने दिल्ली एनसीआर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर लालू प्रसाद के खिलाफ शिकंजा कसा था।
वहीँ इस छापेमारी के बाद लालू यादव ने भी इसे बदले की भावना की कार्रवाई बताया था साथ ही य्भोने कहा था कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं। लालू प्रसाद यादव के ट्वीट के बाद आरजेडी के कई नेताओं ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई करार दिया था। वहीँ बुधवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के बाहर सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए वहां खड़ी गाडियों में भी तोडफोड की। इस बीच बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और जमकर पत्थरबाजी भी हुई।
बीजेपी दफ्तर पर हमले की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पंहुची ने जब आरजेडी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की कार्यकर्ता ने पुलिस पार्टी पर भी हमला कर दिया। जिससे स्थित और भी गंभीर हो गयी। पुलिस और आरजेडी समर्थकों के बीच जोरदार बहस हुयी। वहीँ कुछ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी कर दी।
बतादें कि कि मंगलवार को आयकर विभाग ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर के कई ठिकानों पर छापामारी की थी। आरोप है कि लालू प्रसाद और उनके परिवार ने 1000 करोड की बेनामी संपत्ति अर्जित की हुयी है। वहीँ पिछले कुछ दिनों से लगातार लालू प्रसाद के खिलाफ नये-नये खुलाशे हो रहे है। जिसके बाद सरकारी जाँच एजेंसियों ने मामले पर कार्रवाई शुरू की थी।