चेन्नई: शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और जयललिता के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता पनीरसेल्वम ने आज एक ट्वीट कर तमिलनाडु की राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया। साथ ही ट्वीट के जरिये पनीरसेल्वम ने तमिल नाडु में बीजेपी की एंट्री भी पक्की कर दी।

राज्य के पूर्व सीएम और AIADMK के एक धड़े के वरिष्ठ नेता व जे जयललिता के खासमखास माने जाने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम ने एक ट्वीट के जरिये राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। पूर्व सीएम और AIADMK के वरिष्ठ नेता ओ.पनीरसेल्वम ने दो ट्वीट किए।  जिसमें उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन की बात की। बीजेपी के साथ पार्टी के गठबंधन को उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन पर निर्णय निकाय चुनावों की घोषणा के बाद लिया जाएगा।

बीजेपी के साथ गठबंधन के ट्वीट से तमिल नाडु की सियासत में हलचल मच गयी है। वहीँ बीजेपी के लिए यह एक अच्छी खबर है उसे तमिल नाडु में भी एंट्री मिल रही है।

 

मालूम हो कि AIADMK नेता और पूर्व सीएम ओ. पनीरसेल्वम ने शुक्रवार को ही पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद किसी बड़ी घोषणा के कयास लगाये जा रहे थे। जैसा कि ओ.पनीरसेल्वन ने ट्वीट के बाद जाहिर कर दिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version