मुंबई:  सुरपरस्टार आमिर खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘दंगल’ और एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ की तुलना करना ठीक नहीं है। दोनों फिल्में अलग तरह की हैं। दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

आमिर ने यहां बुधवार को कहा, मैं खुश हूं कि ‘दंगल’ को चीन और दुनियाभर में सराहा गया। मुझे नहीं लगता कि हम दोनों फिल्मों की तुलना कर सकते हैं। ‘बाहुबली 2’ सफल फिल्म है। मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है, लेकिन इसके बारे में बहुत कुछ सुना है। मैं राजामौली और पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा।

उन्होंने सचिन तेंदुलकर की ‘सचिन : ए मिलियन ड्रीम्स’ के प्रीमियर के दौरान कहा, मुझे लगता है कि हमें ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दोनों फिल्में अलग तरह की हैं। दोनों फिल्मों ने दुनियाभर में छाप छोड़ी है। मुझे ‘बाहुबली’ पर भी गर्व है।

उल्लेखनीय है कि चीन में कुछ सप्ताह पहले रिलीज हुई ‘दंगल’ को काफी सराहा जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version