श्रीनगर: भारत पाक सीमा पर स्थित पहले से ही खराब है, ऐसे में पाक सेना सीजफायर का उल्लंघन कर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से जारी लगातार संघर्ष विराम और गोलीवारी की घटना में दो नागरिकों की और मौत हो गयी जिससे शनिवार को भी भारत पाक बॉर्डर पर बेहद तनावपूर्ण स्थित बन गयी ।
बतादें की पाक सेना ने शनिवार को फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में मोर्टार और गोलीवारी की गयी। राजौरी के डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस गोलीबारी में 2 नागरिक मारे गए हैं जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। गोली के मद्देनजर इलाके को खाली करा दिया गया है। पाकिस्तान की और से हर रोज सीजफायर और संघर्ष विराम की घटनओंको अंजाम दिया जा रहा है। पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीते 56 घंटों में चौथी बार पाक सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।
इससे पूर्व सीमा पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव देकर पाकिस्तानी बंदूकें शांत करवा दी थी। वहीँ ज्ञात हो कि भारत पाक दोनों ने ही अपने अपने बॉर्डर पर तोपों की तैनाती कर दी है। जिससे हालत तनावपूर्ण के साथ चिंताजनक भी हो गये हैं।
भारत ने राजौरी जिले की एलओसी पर बोफोर्स टैंकों की तैनाती कर रखी है। वहीँ पाकिस्तान की ओर से भी हलचल दिखायी दे रही है। पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर सेना बढ़ा रहा है। ऐसे हालातों में दोनों देशों के बीच स्थित सामान्य होती नहीं नजर आ रही है। जहाँ पाकिस्तान हर बार उकसावे की कार्रवाई कर नागिरिकों को निशाना बना रहा है। वहीँ भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना को टारगेट अच्छी खासी क्षति पहुंचा रही है।