MUMBAI: बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने प्रसिद्ध लेखिका और एक्टिविस्ट अरुंधति राय पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पत्थरबाजों की जगह अरुंधति राय को सेना की जीप के सामने बांधा जाना चाहिए।’

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले सैनिकों ने एक युवक को अपनी जीप से बांधा था जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर टिपण्णी की थी। इसके बाद इस अरुंधति राय ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पेरश रावल ने अरुंधति राय के उस ट्वीट पर अब जा कर ट्वीट किया है।

परेश रावल के इस ट्वीट की कई लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वहीं इस ट्वीट के जरिए परेश रावल विपक्ष के निशाने भी पर आ गए हैं। परेश रावल के इस ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रिट्वीट करते हुए कहा, ‘क्यों नहीं उस शख्स के साथ ऐसा ही किया जाए जिसने बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन कराया है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version