इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में गुरूवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से संबंधित चार आतंकवादियों को फांसी पर लटका दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह लगातार दूसरा दिन है, जब समूह से संबंधित आतंकवादियों को फांसी पर लटकाया गया।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस से जारी बयान के मुताबिक ये आतंकवादी सैदू शरीफ हवाई अड्डे पर हमला करने, निर्दोष नागरिकों की हत्या करने, सशस्त्र बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमला करने सहित आतंकवाद से जुडे अपराधों में भागीदारी के लिए दोषी ठहराए गए थे।