सियोल:  दक्षिण कोरियाई के राष्ट्रपति पद से बर्खास्त पार्क ग्युन-हे अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की पहली सुनवाई के लिए मंगलवार को न्यायालय में पेश हुईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिश्वत लेने, पद का दुरुपयोग करने, धन उगाहने और खुफिया जानकारी को बताने सहित 18 आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना कर रही पार्क सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश हुईं।

पार्क 31 मार्च को हिरासत में लिए जाने के बाद सार्वजनिक रूप से पहली बार दिखीं। उनके हाथ में हथकड़ी थी। संवैधानिक न्यायालय ने 10 मार्च को पार्क पर लगे महाभियोग के विधेयक को मंजूरी दी थी।

पहली सुनवाई स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई। तीन न्यायधीशों की पीठ ने सुनवाई शुरू की, जिसमें से एक न्यायाधीश इस मामले में चोई सून-सिल के मुकदमे के प्रभारी भी हैं।

पार्क की लंबे अर्से से विश्वासपात्र व सहयोगी रहीं चोई भी हिरासत में हैं और वह घोटाले की मुख्य अभियुक्त हैं।

अभियोजकों ने पार्क और चोई को अपराध में सहयोगी बताया है। दोनों पर सैमसंग, लोट्टे और एसके सहित बड़ी कंपनियों से 5.2 करोड़ डॉलर रिश्वत लेने का आरोप है।

न्यायालय में पार्क के साथ चोई और लोट्टे समूह के अध्यक्ष शिन डोंग-बिन भी पेश हुए।

पार्क अगर रिश्वत लेने के आरोप में दोषी ठहराई जाती हैं, तो उन्हें कम से कम 10 साल की जेल हो सकती है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जाए-योंग पहले ही इस मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version