कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की विधानसभा सत्र के दौरान ही सोने को लेकर कई बार आलोचना हो चुकी है। इस बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोते नजर आए। इस बार वह कर्नाटक कांग्रेस महासचिव और पार्टी के प्रदेश प्रभारी वेणुगोपाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोते हुए कैमरे में कैद हो गए।

बेंगलुरु में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। उस समय शीर्ष नेता वेणुगोपाल बोल रहे थे। इसी दौरान सिद्धरमैया सोते हुए नजर आए। अभी हाल में ही बेंगलुरु में चल रही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी सिद्धरमैया सोते हुए पाए गए थे।

गौरतलब है कि सिद्धरमैया को ओएसए नामक नींद की बीमारी है। हालांकि इससे छुटकारा पाने के लिए मुख्यमंत्री योग भी करते हैं। इससे पहले पहले वह विधानसभा सत्र सहित कई आयोजनों पर सोते हुए देखे गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version