मुंबई: बॉलीवुड में खुद को सफल फिल्मकार के रूप में स्थापित कर चुकी फराह खान ने 25 साल पहले अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से नृत्य निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। फराह का मानना है कि वह बेहद खुशकिस्मत हैं कि उन्हें बॉलीवुड में प्यार और अवसर मिले।

फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ 22 मई, 1992 को रिलीज हुई थी, जिसमें फराह द्वारा निर्देशित नृत्यों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बाद में उन्होंने ‘1942 : अ लव स्टोरी’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों के लिए भी नृत्य निर्देशन किया।

फराह ने 2004 में फिल्म ‘मैं हूं ना’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, जो एक बड़ी हिट साबित हुई।

फराह ने अपने सफल करियर के लिए दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि मैं पिछले 25 वर्षो से अपनी पसंद का काम कर पा रही हूं। बॉलीवुड और अपने प्रशंसकों से मुझे बेहद प्यार और समर्थन मिला है।

फराह के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 2014 में रिलीज हुई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version