बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ ग्यारह किलोमीटर की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ सोमवार को उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया। सोमवार देर सात या मंगलवार सुबह यह भीषण रूप में तब्दील हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल यह तूफान कोलकाता के 660 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और चंटगांव के 550 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है। अनुमान है कि यह तूफान उत्तर और उत्तर पूर्व की दिशा में आगे बढ़ते हुए मंगलवार दोपहर तक बांग्लादेश को पार कर जाएगा।
पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार
मोरा के प्रभाव से ओडिशा, बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम बारिश हो सकती है। मंगलवार और बुधवार को असम,मेघालय, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है। अंडमान द्वीप समूह में 40 से लो किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और समुद्र मे समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है और इसे देखते हुए अगले दो दिन तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।