डोमचांच: प्रखंड के नवलशाही थाना अंतर्गत पुरनाडीह में भाजपा नेता विजय साव के बंद पड़े पत्थर खदान में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव खदान के पानी मेंं तैरता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर नवलशाही थाना प्रभारी शिवबालक प्रसाद यादव दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला। शव तीन-चार दिनों से पानी में रहने के कारण फूल गया था एवं सड़ने के कारण उससे दुर्गंध आ रही थी। शव की पहचान फुलवरिया बिगहा निवासी शिवनंदन मेहता (30 वर्ष) पिता छोटी मेहता के रूप में हुई है। शव के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की हत्या कर शव को खदान में फेंका गया होगा। मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवनंदन मेहता मोटरसाइकिल लेकर तीन-चार दिन से गायब था।
उसके चार पांच दोस्त सोमवार को उसे घर से बुलाकर ले गये थे। परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसके दोस्त लोग ही मिलकर उसकी हत्या कर दिए हैं और हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए बंद पड़े पत्थर खदान में शव को फेंक दिया, ताकि लोगों को हत्या नहीं आत्महत्या लगे। घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी, बीडीओ नारायण राम, मुखिया ईश्वर साव, पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी मेहता, भाजपा नेता विजय साव सहित कई लोग मौजूद थे। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को खदान से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। साथ ही आवेदन के आधार पर हत्या कर शव का साक्ष्य छुपाने के नियत से आईपीसी की धारा 302, 201/34 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।