‘बाहुबली-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का ताबड़तोड़ बिज़नेस कर भारतीय सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.

लेकिन हिंदी फिल्मों के बाहुबली और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भला पीछे कैसे रहते.

आमिर की पिछली रिलीज़ ‘दंगल’ भी अब एक हज़ारी क्लब में शामिल हो गयी है.

फ़िल्म ‘दंगल’ भारत में दिसंबर 2016 में रिलीज़ हुई थी. हाल ही में 5 मई को चीन में रिलीज़ होने के बाद दंगल अब दूसरी भारतीय फ़िल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ की कमाई की है. आमिर खान की ‘दंगल’ की कमाई का यह नया हिस्सा फ़िल्म की चाईना रिलीज़ से आया है और पहले 5 दिनों में ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.

फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की.

चीन में रिलीज़ होने से पहले तक ‘दंगल’ की कमी 1000 करोड़ से कुछ कम थी. इस फ़िल्म ने भारत में 511 करोड़ कमाए थे और विदेश में इसकी कमाई 205 करोड़ रही थी. इस तरह दंगल का दुनियाभर में कलेक्शन 716 करोड़ हो गया था.

अब अगर चीन और ताइवान में रिलीज़ होने के बाद इस फ़िल्म ने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को पटखनी दे दी.

दिसम्बर 2016 में रिलीज़ होने के बाद ‘दंगल’ ने फ़िल्म ‘पीके’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

यह फ़िल्म कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली रेसलर गीता फोगाट और उनके पिता और कोच महावीर फोगाट की ज़िन्दगी पर बनी थी और फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख, ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये थे.

इस फ़िल्म में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम को इस फ़िल्म के लिए हाल ही में नेशनल अवार्ड भी मिला है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version