अगरतला: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक से संबंधित पीड़ाओं से मुस्लिम महिलाओं को बचाना चाहती है।

शाह ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “तीन तलाक हर हाल में बंद होना चाहिए.. इसे जारी नहीं रहना चाहिए।” उन्होंने कहा कि इसके कारण मुस्लिम महिलाओं को ढेर सारी पीड़ा झेलनी पड़ती है।

शाह ने कहा, “मैं मानता हूं कि महिलाओं को उनके अधिकार मिलने चाहिए।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा समान नागरिक संहिता से अलग है।

शाह अपनी अखिल भारतीय विस्तार यात्रा के हिस्से के रूप में दो दिवसीस त्रिपुरा दौरे पर हैं। वह उत्तरी त्रिपुरा के कुमारघाट में रविवार को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version