LUCKNOW:- तीन तलाक को लेकर जहां पूरे देश में एक बहस छिडी हुई है तो वहीं यूपी में इसे लेकर माहौल बहुत गर्म है। रोजाना तीन तलाक के एक ना एक मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच, नरेंद्र मोदी ने भी तीन तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, भाजपा शासन में ये प्रथा बिल्कुल खत्म कर दी जाएगी। उनके इस बयान से आजम खान तिलमिला गए हैं।
सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा, अगर मोदी मुसलमानों को और परेशान करेंगे तो हम इसके खिलाफ यूएन जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर वे मुसलमानों को परेशान करना नहीं छोड़ेंगे तो इसके खिलाफ यूएनओ जाएंगे और उसके बाद मोदी दुनिया को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
टांडा में हुई जनसभा में तीन तलाक पर बयान को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा, जो व्यक्ति सात फेरे लेने के बाद भी अपना पति धर्म न निभा सका, वह दूसरों की पत्नी का क्या ख्याल रखेगा। मोदी जी पहले अपनी पत्नी को तो हक दें फिर बात करें।
उन्होंने कहा, मुसलमानों को सोचना पड़ेगा कि वे कहां जाएं। उन्होंने कहा, अगर हम संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) में चले गए तो मोदी जी दुनिया को मुह नहीं दिखा सकेंगे, उन्हें पूरी दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ेगा।
मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक का विरोध किए जाने पर आजम ने कहा, बीजेपी का अजब तमाशा है, नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर दिया जाता है। हिंदुओं और मुस्लिमों लड़ाने वाले ये लोग मुस्लिमों को भी आपस में लड़ाना चाहते हैं।