तुरिन: जुवेंतस ने मंगलवार रात खेले गए मैच में मोनाको क्लब को हराने के साथ ही चैम्पियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन सीजन में दूसरी बार जुवेंतस ने इस लीग के फाइनल में जगह बनाई है। जुवेंतस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जुवेंतस ने मोनाको को 2-1 से मात दी।

सेमीफाइनल के पहले चरण में जुवेंतस ने मोनाको को 2-0 से मात दी। ऐसे में क्लब ने औसतन परिणाम में 4-1 से जीत हासिल की। पहले हाफ में ही दो गोल दागने के साथ ही जुवेंतस ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। ये दो गोल मारियो मेंडजुकिक (33वें मिनट) और दानी एल्वेस (44वें मिनट) ने किए। इसके बाद दूसरे हाफ में मोनाको को लिए 69वें मिनट में केलियान बाप्पे ने गोल किया। यह इस मैच में टीम की ओर से किया गया एकमात्र गोल था।

इसके बाद प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई और गोल करने का मौका न देते हुए जुवेंतस ने 2-1 से जीत हासिल की। इससे पहले, जुवेंतस ने 2015 में चैम्पियंस लीग के फाइनल में कदम रखा था। हालांकि, इस खिताबी मुकाबले में उसे बार्सिलोना के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। चैम्पियंस लीग का फाइनल मुकाबला तीन जून को कार्डिफ में खेला जाएगा।

बायर्न के मार्टिनेज जर्मन लीग के बाकी बचे सत्र से हुए बाहर

बर्लिन: बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी जावी मार्टिनेज कंधे की चोट के कारण जर्मन लीग के बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं। मार्टिनेज के बाएं कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 28 वर्षीय डिफेंडर मार्टिनेज चोटिल होने के कारण जर्मन लीग में बायर्न के बाकी बचे दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। मार्टिनेज को पहाड़ की चढ़ाई के दौरान रविवार को कंधे में चोट लगी थी।

प्रोफेसर हेंस हर्टलिन ने मंगलवार को म्यूनिख में उनका आपरेशन किया। स्पेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने 2012 में बायर्न से जुडऩे के बाद अब तक खेले गए 87 मैचों में पांच गोल दागे और पांच गोल दागने में मदद की। वह एथलेटिक बिलबाओ से बायर्न में शामिल हुए थे। मार्टिनेज के अलावा बायर्न के गोलकीपर मैनुएल नेउर और स्वेन उल्रिक भी चोटिल होने के कारण बाकी बचे सत्र से बाहर हो गए हैं।

बायर्न ने शनिवार रात खेले गए मैच में वुल्फ्सबर्ग को हराकर लगातार पांचवीं बार जर्मन लीग खिताब पर कब्जा जमाया। बायर्न का मुकाबला इस सप्ताह शनिवार को लेपजिग क्लब से होगा। इसके बाद वह फ्रीबर्ग से भिड़ेगा। हालांकि, यह दोनों मैच अब बायर्न के लिए औपचारिकता मात्र हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version