उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि अब वो किसी के दबाव में आए बिना काम कर अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सकेंगे. बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधायकों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने सभी 109 भाजपा विधायकों के साथ रहने का भरोसा भी दिया है. उन्होंने यह भी कहा सभी विधायक बिना किसी दबाव में और हिचक के काम करें सरकार आपके साथ है.

उन्होंने व‍िधायकों की ट्रेन‍िंग प्राेग्राम में व‍िधानसभा के त‍िलक हॉल में कहा, “इस प्राेग्राम में नए और पुराने व‍िधायकों का स्वागत है. लोकतंत्र में समयबाध्यता अति महत्वपूर्ण है. हमें गवर्नर का पूरा सहयोग मिल रहा है. वे हमारे लिए अभिभावक के जैसे हैं. हमें पब्ल‍िक रिप्र‍िजेंटिव के दायित्व को निभाना चाहिए. यूपी पर प्रकृ‍ति और परमात्मा की असीम कृपा है. प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने में अब देर नहीं लगेगी. जनप्रतिनिधियों के बारे में धारणा है क‍ि वे एक जगह टिककर नहीं रह सकते, लेकिन ये वैसा ही है जैसे मेढ़क को तराजू पर तोलना। लेकिन मुझे भरोसा है कि यूपी की 22 करोड़ जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है, हम उस पर खरे उतरेंगे.”

सीएम ने आगे यह भी कहा, “हम सभी को बिना हिचक और बिना किसी दबाव के काम करना चाहिए. लोकतंत्र में विधायिका की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, ये सभी जानते हैं. न्यायपालिका से जुड़ा व्यक्‍ित हो, ऑर्मी का जनरल हो, वो भी सांसद-व‍िधायक बनना चाहता है. विधायकों और सांसदों पर उंगलियां उठाई जाती हैं. लेकि‍न जहां संभावनाएं होती हैं, वहीं पर उंगलियां उठती हैं. संसदीय लोकतंत्र में विधायिका की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता. सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता जरूरी है. सभी नए विधायक नियमों का पालन करते हुए सदन में अपनी बात को रखें. अपने आप को निखारने के लिए सदन एक शानदार मंच है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version