रांची: राज्य सेवा के छह पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नती प्रदान करते हुए आईपीएस बनाया गया है। गुरूवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पांडेय ने सभी को बैच पहनाकर प्रोन्नती प्रदान किया है। इसमे  प्रभारी पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ अनुरंजन किस्पोट्टा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक मुख्य मंत्री सुरक्षा विशेष शाखा चंदन कुमार सिन्हा, प्रभारी समादेष्टा झासपु-8 लेस्लीगंज पलामू मणि लाल मण्डल, एवं आइआरबी-1 जामताड़ा के अंबर लकड़ा शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version