नई दिल्ली: वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक बार फिर नोटबंदी के फायदे गिनाएं। इसके साथ ही उन्‍होंने ऑपरेशन क्‍लीन मनी वेबसाइट लॉन्‍च की। उन्‍होंने इस मौके पर तमाम नई जानकारियां भी दीं।

अरुण जेटली ने इस बात का दावा किया है कि नोटबंदी के बाद से अब तक 23 हजार करोड़ की ब्‍लैक मनी का पता चला है। सिर्फ इतना ही नहीं आयकरदाताओं की संख्या में 91 लाख की वृद्धि हुई है। जेटली ने चेतावनी भी दी कि टैक्स चोरी के पैसों से लेन-देन करना अब आसान नहीं होगा।

जेटली ने कहा, ‘छह महीने में सरकार ने तीन बड़े बदलाव महसूस किए’

वित्‍त मंत्री जेटली ने कह कि डिजिटल लेन-देन बढ़ गया है। आयकरदाताओँ की संख्या के साथ टैक्स से कमाई बढ़ी। नगद में भारी लेन-देन को लेकर डर बढ़ा है। इस दौरान डायरेक्ट टैक्सेज यानी सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने जानकारी दी कि नोटबंदी के बाद से 900 मामलों में 16,398 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला। साथ ही 900 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी।

8329 मामलों में सर्वे किया गया जिसमें 6,746 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version