लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक और बड़ी पहल की है। सरकार के अनुसार राज्य में 15 मई तक सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। सरकार का यह फैसला त्तकाल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। सरकार के इस आदेश के बाद अगर निर्धारित समय सीमा के अंदर ऐसे स्कूल बंद नहीं किए जाते हैं तो सरकार इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेगी।
खबरों के अनुसार इस नियम का कड़ाई से पालन हो इस लिए शासन ने विभाग की ब्लाक ईकाई/खण्ड शिक्षा अधिकारियों को खास निर्देश दिए है। ऐस में इन अधिकारियों को अपने इलाके के चप्पे चप्पे का जायजा लेना होगा कि सरकार के आदेश का पालन हो रहा है या नहीं। बता दें कि यूपी सरकार ने फिलहा नए स्कूलों की मान्याता पर रोक लगा रखी है।
इसका साफ मतलब है कि गैर मान्यता वाले स्कूलों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा और उन्हें अपने इस धंधे को चैपट करना ही होगा। हालांकि इसमे सबसे ज्यादा मुश्किल ऐसे स्कूलों को होगी जिन्होंने नए सत्र के लिए बच्चों का दाखिला कर लिया है। ऐसे में सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी कि अवैध स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए क्या किया जाए ?