आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप मुश्किलों में घिर गए हैं। तेजप्रताप के खिलाफ बुधवार को भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने नोटिस जारी किया है। बीपीसीएल ने ये नोटिस ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (लाभ के पद) के तहत ये नोटिस जारी किया है और 15 दिनों में जवाब मांगा है।
बीपीसीएल ने ये नोटिस पटना के बेउर में पास न्यू बाइपास रोड पर तेज प्रताप को आवंटित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के लाईसेंस को रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बाद तेज प्रताप को आवंटित पेट्रोल पंप का लाईसेंस रद्द हो सकता है।
सुशील मोदी ने लगाया था ये आरोप
बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि तेज प्रताप को साल 2011 में पटना के बेउर के पास न्यू बाइपास रोड पर भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप आवंटित किया था। इसके लिए कंपनी के एक अधिकारी के साथ साठगांठ करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। साल 2011 में पेट्रोल पंप के लिए जब तेज प्रताप इंटरव्यू के लिए पेश हुए तब उनके पास न्यू बाइपास रोड पर 43 डिसमिल भूमि नहीं थी।