पटना: बिहार क़ानून को धता बता कर एक सांसद के घर पर बम फेकने की हिम्मत कने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आश्चर्य की बात यह है कि सांसद के घर पर बम फेकने में एक महिला का हाथ था। रंगदारी देने के लिए पहले महिला ने फोन किया, उसके बाद बम फेंक दिया। जिसे पुलिस ने धर दबोचा है। अब पुलिस उससे घटना के विषय की पूछताछ कर रही है।

 

विगत दिनों सांसद के घर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो अपने पति के कहने पर किसी से भी रंगदारी मांगती थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी के साथ-साथ तबाही का खौफनाक नमूना भी पेश करती थी। महिला को उसके पति समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि महिला अपने पति के साथ क्षेत्र के कई व्यापारियों के साथ ऐसी ही घटना को दे चुकी है। इस बात का भी खुलासा हुआ कि विगत दिनों बम फेंकने से पहले राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के पति से भी इसी ने रंगदारी मांगी थी।

फिलहाल पुलिस इस मामले में कॉल रिकॉड के आधार पर आरोपी की आवाज को एफएसएल जांच कराने की तैयारी कर रही है। पुलिस अनुसार जिस मोबाइल से रंगदारी के लिए फोन किया गया था। वो मोबाइल आरोपी के पास से बरामद किया गया है। हालांकि पूछताछ के दौरान हसन ने अभी अपना जुर्म नहीं कबूला है, उसका कहना है कि उसका मोबाइल किसी ने चुरा लिया था। उसने किसी को भी फोन करकर रंगदारी नहीं मांगी है। वहीँ पुलिस हुसैन के इस बयान को मनगढ़ंत कहानी बता रही है।

 

ज्ञात हो कि 30 अप्रैल की देर शाम राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर किसी ने बम फेंक दिया था, जिसमें कई लोग घायल हो गये थे। बम फेंकने के आरोप में पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खा की आगे जांच की कार्रवाई चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version