काबुल: आतंकवाद की गिरफ्त में जकड़े अफगानिस्तान सेना आतंकियों को खदेड़ने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है। मंगलवार को भी अफगान सुरक्षा बालों ने आतंकवादियों को कई किलो मीटर तक खदेड़ कर इलाका खाली करवा लिया। अब सरकार पुनर्वास की ओर ध्यान रही है।

बतादें कि कुंदुज प्रांत के कला-ए-जाल जिले पर कार्रवाई करते हुए अफगान सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। एक समाचार एजेंसी के अनुसार गवर्नर माबूबुल्ला सैयदी ने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के साथ लड़ाई कर जिले से उन्हें बाहर खदेड़ दिया। इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए और कई घायल भी हुए हैं। वहीँ सेना की ओर से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मालूम हो कि तालिबान आतंकवादियों के बीच सुरक्षा बलों की कई दिनों तक चली लड़ाई के बाद ताजिकिस्तान की सीमा से सटे जिले से छह मई को उन्हें खदेड़ कर इस पर कब्जा कर लिया था। कब्जा के साथ ही इलाका आतंकियों के चुंगल से मुक्त हो गया।

कुंदुज प्रांत में चली भीषण लड़ाई के कारण हजारों परिवारों को अपने घरों से पलायन करने और प्रांत में सुरक्षित जगह तलाशने पर मजबूर हो गये थे। हालाँकि अफगान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में जिले से आतंवादियों को बाहर खदेड़ दिया गया है अब वह पूरी तरह सुरक्षित है। सरकार अब उस क्षेत्र से पलायन किये लोगों को वापस लाने पर प्रयास करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version