दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को एक बार फिर से हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। नेशनल हेरोल्ड मामले में जांच का सामना कर रहे सोनिया और राहुल को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने आईटी जांच को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के साथ ही यंग इंडिया के खातों में हेराफेरी के मामले को लेकर आयकर विभाग दोनों से पूछताछ कर सकता है।

नेशनल हेरोल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष्या सोनिया गांधी और राहुल गाँधी की मुश्किलें बढती जा रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए दोनों के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का रास्ता साफ कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हेराल्ड में यंग इंडिया, राहुल गांधी और सोनिया गांधी की हिस्सेदारी है।

वहीँ हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ गांधी परिवार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है। इस मामले में गांधी परिवार की तरफ से केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। हाईकोर्ट से जाँच का फैसला आने के बाद आयकर विभाग अब नॅशनल हेरोल्ड में हिस्सेदारी रखने वाले यंग इंडिया के खातों में कथित हेराफेरी की जांच करेगा। विभाग सोनिया और राहुल से पूछताछ भी कर सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version