जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में सीमा से सटे बारूदी सुरंग में विस्फोट होने के कारण एक जवान के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार यह विस्फोट शुक्रवार को पूंछ के मेंढर सेक्टर में हुआ है।

इस खबर की पुष्टि करते हुए मीडिया रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता के हवाले से बताया जा रहा है कि यह विस्फोट शुक्रवार शाम पूंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पैट्रोलिंग के दौरान हुई है।

 

हांलाकि इस विस्फोट में गरिमत यह रही कि सेना के जवान ने बारूदी सुरंग विस्फोट से बचाने वाले जूते पहन रखे थे, जिस कारण उसकी जान बच सकी। घायल जवान को इलाज के लिए ऊधमपुर कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

आपको बता दें कि LOC पर आतंकियों के घुसपैठ रोकने के लिए सेना जगह-जगह पर संवेदनशील इलाकों में बारूदी सुरंग लगाती रहती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version