नई दिल्ली : अमेरिकी विमान कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कहा है कि अगर भारत की ओर से 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए उसे नए F-21 लड़ाकू विमानों का ऑर्डर मिलता है तो दूसरे देशों को इनकी बिक्री नहीं की जाएगी। व्यापक स्तर पर खरीदारी सौदे के लिए अमेरिकी, यूरोपीय और रूसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के पहले ही दिग्गज विमान कंपनी ने इस तरह की पेशकश की है।
लॉकहीड मार्टिन के लिए रणनीतिक एवं कारोबार विकास के उपाध्यक्ष विवेक लाल ने कहा कि अगर एफ-21 का अनुबंध मिला तो भारत कंपनी के वैश्विक लड़ाकू विमानों के तंत्र का हिस्सा होगा जो 165 अरब डॉलर का बाजार है। लाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि नए लड़ाकू विमान को भारत में वायु सेना के 60 से ज्यादा स्टेशनों से काम करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसके महत्वपूर्ण पहलुओं में सुपीरियर इंजन मैट्रिक्स, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक क्षमता और हथियार ढोने की क्षमता शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘हम इस प्लैटफॉर्म और संरचना (कॉन्फ़िगरेशन) को दुनिया में किसी और देश को नहीं बेचेंगे। लॉकहीड मार्टिन की तरफ से यह महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता है और यह भारत की महत्ता तथा उसकी अनूठी जरूरतों को रेखांकित करता है।’