नई दिल्ली : इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म को ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा कंफर्टेबल बनाने की तैयारी चल रही है। आर्मी यूनिफॉर्म में क्या-क्या बदलाव किए जा सकते हैं इसे लेकर आर्मी हेडक्वॉर्टर ने फील्ड में तैनात आर्मी कमांड और आर्मी ऑफिसर्स से भी सुझाव देने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, आर्मी हेडक्वॉर्टर की तरफ से सेना भवन के करीब 11 निदेशालयों को भी पत्र भेजा गया है और राय देने को कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, आर्मी हेडक्वॉर्टर में सीनियर अधिकारियों के बीच इसे लेकर चर्चा हुई है कि आर्मी यूनिफॉर्म को ज्यादा स्मार्ट और कंफर्टेबल बनाया जाना चाहिए। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह सुझाव भी आया कि जिस तरह कई दूसरे देशों की आर्मी की यूनिफॉर्म में पैंट और शर्ट अलग कलर की है उसी तरह यहां भी किया जा सकता है। अभी इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में रैंक कंधे पर लगी एक पट्टी पर लगे निशानों से पता चलती है। जबकि यूएस और यूके की आर्मी में रैंक सामने छाती की तरफ लगे प्रतीकों से पता चलती है। यह सुझाव भी आया है कि इंडियन आर्मी में भी इसे बदला जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version