आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि चैनपुर प्रखंड के प्रखण्ड कार्यालय,बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गड़बड़ियां को देखकर नाराजगी जताई साथ ही सुधार से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सुधार लाने की हिदायत दी। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अलका कुमारी अपने कार्यालय में उपस्थित पायी गयी।
उपायुक्त ने भीषण गर्मी को देखते हुए 14वें वित आयोग से पेयजल हेतु चापाकल मरम्मति के प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही चैनपुर के प्रखण्ड समन्वयक को प्रखंड क्षेत्र में खराब चापाकलों का सर्वेक्षण कर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मेदिनीनगर से समन्वय स्थापित करते हुए एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इससे संबंधित प्रतिवेदन भी समर्पित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के अलावा एडीएफ सन्नी कुमार, चैनपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।
डिजिटल गुड्डी-गुड्डा बोर्ड को अद्यतन करने का निर्देश : बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जिलास्तरीय बैठक में भाग लेने के कारण अनुपस्थित थीं। निरीक्षण के क्रम में डिजीटल गुडडी-गुडडा बोर्ड जनवरी-2019 से अबतक अद्यतन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, प्रखंड विकास पदाधिकारी को बोर्ड को अद्यतन करने का निर्देश दिया।
औद्योगिक सिलाई केंद्र में करें गुणवत्तापूर्ण ईंट का प्रयोग
विशेष केंद्रीय सहायता योजना मद से चैनपुर प्रखंड परिसर में निमार्णाधीन औद्योगिक सिलाई केंद्र का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि केंद्र के निर्माण में ईट के टूटे टुकड़े का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को तत्काल गुणवत्तायुक्त ईंट का प्रयोग करने और एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
पेयजल की समस्या दूर करने तथा खराब चापाकलों की तत्काल मरम्मत करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
भीषण गर्मी के कारण संभावित पेयजल की समस्याओं को देखते हुए उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी से होने वाली पेयजल की समस्याओं को दूर करने तथा खराब चापाकलों को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मेदनीनगर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी है। विशेष परिस्थिति में संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी से संपर्क कर अवकाश प्राप्त कर सकेंगे। पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही पेयजल की समस्या की सूचना संप्रेषण हेतु टोल फ्री नंबर 18003456506 जनसाधारण के लिए जारी किया गया है। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मेदिनीनगर को आदेश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय में एक शिकायत पंजी संधारित कराएंगे। जिससे टोल फ्री नंबर से प्राप्त किये गये पेयजल की समस्या से संबंधित शिकायतों का संधारण एवं उन शिकायतों के निवारण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मेदिनीनगर को इस संबंध में तत्काल एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रतिदिन सायंकाल में उपायुक्त को समर्पित करने का आदेश दिया गया है।