रांची। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने दावा किया है कि इस बार केंद्र में न एनडीए की सरकार बनेगी और न ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। चुनाव प्रचार के लिए गोड्डा जाने से पहले यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब यह तय हो गया है कि केंद्र में गैर-भाजपा दलों की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह चुनाव बाद सभी विपक्षी दलों के साथ बैठक कर तय किया जायेगा। कांग्रेस गैर-भाजपा की सरकार बनाने में हरसंभव मदद करेगी। आजाद ने कहा कि उन्होंने 10 राज्यों का दौरा किया है, इस आधार पर कह सकते हैं कि गैर-भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसके पीछे कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्गों को धोखा दिया है। इसमें मजदूर, किसान, नौजवान और महिलाएं हैं। 2014 के चुनाव में मोदी ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। किसानों से उनकी उपज की कीमत बढ़ाने का वादा किया था। पूरे देश में कई किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन प्रधानमंत्री टस से मस नहीं हुए। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला। पीएम ने वादा किया था कि पांच साल में 10 करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन संसद में मात्र तीन लाख को ही नौकरी देने की बात कबूल की गयी। नोटबंदी और जीएसटी से 4.73 लाख युवा, मजदूर बेरोजगार हो गये। इससे 24 करोड़ लोग प्रभावित हुए, जो गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। बेटी पढ़ाओ के लिए बजट बढ़ाने की जरूरत थी, जिसे घटा दिया गया । 20 प्रतिशत पैसे बेटी पढ़ाओ का लैप्स कर गया।
आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री तानाशाह भी हैं और चोर भी हैं। इसलिए भाजपा सरकार का जाना तय है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने कोई सवाल नहीं किया, लेकिन जब मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारे वक्त में सर्जिकल स्ट्राइक हुए, तो उस पर सवाल खड़ा किया जा रहा हैं। कांग्रेस का सपना प्रधानमंत्री बनना नहीं है, बल्कि एक ऐसी सरकार बनाने का है, जो किसानों, युवाओं, महिलाओं को सुरक्षा दे। मौके पर केएन त्रिपाठी, राजीव रंजन, ज्योति मथारू और संजय पासवान मौजूद थे।
Previous Articleयुद्धपोत आइएनएस विराट को बना दिया था प्राइवेट टैक्सी : मोदी
Related Posts
Add A Comment