गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब गोरखपुर में चुनावी रैली के लिए पहुंचे तो अचानक उनके मंच पर ‘योगी’ को देखकर लोग अवाक रह गए। हालांकि कुछ ही देर में पता चला कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि उनके हमशक्ल सुरेश ठाकुर हैं। अखिलेश लगातार अपने मंचों पर योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे हैं। योगी के गढ़ गोरखपुर में भी उन्होंने ऐसा ही किया। इस दौरान चुनावी मंच से अखिलेश ने योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला भी बोला। अखिलेश ने कहा कि ‘चौकीदार’ के साथ-साथ ‘ठोकीदार’ को भी हटाना है। इस दौरान योगी के हमशक्ल को मंच पर खड़ा कर अखिलेश ने चुटकी भी ली। अखिलेश ने कहा, ‘अगली बार यह अंदर और वह (योगी आदित्यनाथ) बाहर। यह डबल रोल है। किसी को पता नहीं चलेगा और चुपचाप उनकी जगह ले लेंगे।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version