नयी दिल्ली / अहमदाबाद। चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। दुनिया इसे ‘मोदी 2.0’ के नाम से पुकार रही है। अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने से पहले पीएम मोदी रविवार को मां और माटी (गुजरात) की शरण में गये। आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और जनसभा को संबोधित किया। पीएम सोमवार को वाराणसी जायेंगे, जहां वह लोगों का आभार प्रकट करेंगे।
नयी सरकार का शपथ ग्रहण 30 को
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेंगे। मोदी 30 तारीख को शाम सात बजे अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन के परिसर में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने और दुनिया को संदेश देने के लिए पी-5 देशों (अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस) तथा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआइसी) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण देशों के शासनाध्यक्षों को भी बुलाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा। इसमें किसे शामिल किया जायेगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व अपनी मां का आशीर्वाद लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष और गांधीनगर के सांसद अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। मोदी एयरपोर्ट से सीधे स्टैच्यू आॅफ यूनिटी पहुंचे, जहां उन्होंने लौह पुरुष को पुष्प अर्पित किया। इसके बाद वह अहमदाबाद स्थित भाजपा कार्यालय गये। वहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह अपनी मां हीरा बेन से मिलने गये। वहां उन्होंने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
सूरत अग्निकांड पर जताया शोक
इससे पहले गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले सूरत अग्निकांड में मारे गये 22 बच्चों के प्रति संवेदना जतायी और कुछ पल के लिए मौन रहे। उन्होंने कहा कि इस घटना से कई घरों के चिराग बुझ गये, कई परिवारों के अरमान जल कर राख हो गये। भगवान पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए पूरे उपाय किये जायेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली यह जीत गुजरात भाजपा के लिए उत्साह का मौका है, लेकिन सूरत की घटना की वजह से जश्न नहीं मनाया जायेगा। सूरत अग्निकांड का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मैं कल से यह निर्णय नहीं ले पा रहा था कि कार्यक्रम में जाऊं या नहीं। एक ओर करुणा थी तो दूसरी ओर कर्तव्य।
एक संकल्प, एक राष्ट, एक लक्ष्य जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में हर देशवासी को आगे आना चाहिए। एक संकल्प, एक राष्ट्र, एक लक्ष्य बहुत जरूरी है। इसे लेकर ही आगे बढ़ना है। पीएम ने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए बहुत अहम हैं। 1942 से 1947 वाली जन भागीदारी चाहिए। मुझे देश में जन भागीदारी को बढ़ाने का अवसर मिला है। जीत को पचाने के लिए क्षमता चाहिए। गुजरात बापू की तपोभूमि है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर देश ने भरोसा किया है। जनता को विश्वास हुआ है कि सरकार सुरक्षा देगी। हमें पांच साल के लिए विश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि जीत की पहली शर्त यही होती है कि इसे पचाने की क्षमता होनी चाहिए। लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि कि मैंने छठे चरण के मतदान के बाद बोला था कि आंकड़ा तीन सौ के पार होगा। हर वोट ने मजबूत सरकार बनायी। चुनाव मोदी नहीं, देश की जनता ने लड़ा है। सोशल मीडिया से लोग पार्टी से जुड़ें। आजादी के बाद पहली बार रिकॉर्ड टूटा है। उन्होंने साल 2012 की विधानसभा की विजय रैली का जिक्र करते हुए कहा कि मैं गुजरात की धरती को शीश झुकाकर नमन करता हूं। 2014 में मुझे आपने गुजरात से विदाई दी, अब आपके दिये संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं।
Previous Articleझारखंड की राजनीति के डार्क हॉर्स हैं सुदेश
Next Article दुनिया का पहला सुपर 5G सिम, 128GB स्टोरेज