Ranchi: सरायकेला के खरसावां थानाक्षेत्र में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ हुई है। इसमें दो सैप और एक जिला बल के जवान को गोली लगी है। तीन में से दो जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे जवान का खरसावां सीएचसी में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह शुरू डैम के पास जंगल होकर जवानों से भरी गाड़ी गुजर रही थी।उसी दौरान नक्सलियों ने गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ाने की कोशिश की। हालांकि गाड़ी बाल-बाल बच गई।बाद में नक्सलियों ने गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग भी की। बदले में जवानों ने भी फायरिंग का जवाब दिया।दोनों ओर से फायरिंग में तीन जवानों को गोली लगी है। नक्सलियों को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है, गाड़ी में 11 जवान मौजूद थे।
Previous Articleदिल्ली में सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या
Next Article World Cup मिशन पर इंग्लैंड पहुंची टीम
Related Posts
Add A Comment