नई दिल्ली: महिला शूटर राही सरनोबत ने म्यूनिख में चल रहे सत्र के तीसरे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का गोल्ड मेडल जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया। 17 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में नए विश्व रेकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। मेरठ के रहने वाले चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया और इस तरह से फरवरी में दिल्ली वर्ल्ड कप में बनाए गए 245 अंक के अपने ही पिछले रेकॉर्ड में सुधार किया। उन्होंने इस तरह से सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में विश्व रेकॉर्ड बनाया।
भारत अब म्यूनिख वर्ल्ड कप में 3 गोल्ड मेडल लेकर शीर्ष पर है। चीन एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल लेकर दूसरे स्थान पर है। इससे पहले रविवार को अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड दिलाया था।