कहते हैं जब बच्चे पर कोई मुसीबत आ जाए तो मां उसे बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार हो जाती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर में देखने को मिला. जहां तीन साल के एक बच्चे के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद मां ने 12 दिन उसके साथ ही अस्पताल में बिताए. जबकि ऐसे वक्त में किसी का भी कोरोना मरीज के साथ वक्त बिताना खतरे से खाली नहीं है.

दरअसल जोधपुर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र में इमरान नाम के शख्स का तीन साल का बेटा तनवीर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. डॉक्टर्स ने कहा बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. ये सुनके परिवार के लोग थोड़ा सहम गए.

तनवीर की मां तबस्सुम 12 दिन तक अपने बेटे के साथ अस्पताल में ही रही. इस दौरान तबस्सुम ने आइसोलेशन वार्ड में पूरी सावधानी बरती और 12 दिन बाद अपने बेटे को सही सलामत घर लेकर लौटी.

इमरान ने जागरूकता दिखाते हुए प्रशासन को वक्त रहते बीमारी के बारे में बता दिया. वहीं इमरान ने बताया कि उनके इलाके के कुछ लोग अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकल रहे हैं. बता दें कि जहां इमरान का घर है वो इलाका रेड जोन में शामिल किया गया है.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version