मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के श्रमिकों की वापसी के प्रयासों के चलते अब तक एक लाख 25 हजार श्रमिकों की घर वापसी संभव हुई है. इससे श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरों पर रौनक नज़र आ रही है.

अधिकारी और मत्री अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को रेल और बस से उनकी घर वापसी के भागीरथ प्रयासों में जुटे हुए हैं. अब तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित अन्य राज्यों के एक लाख से अधिक श्रमिकों की वापसी हो सकी है.

अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि अब तक विभिन्न प्रदेशों में फँसे मध्यप्रदेश के करीब एक लाख 25 हजार श्रमिक वापस लाये जा चुके हैं.

गुजरात से 6 हजार लोग आज आये हैं. प्रतिदिन विभिन्न प्रदेशों से 4 से 5 हजार लोग पैदल आ रहे हैं. इनमें से सर्वाधिक उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं.

अब तक गुजरात से 55 हजार एवं राजस्थान से 40 हजार श्रमिक वापस लाये जा चुके हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में फँसे मध्यप्रदेश के करीब 55 हजार श्रमिकों को पिछले 11 दिनों में उनके गृह स्थान पहुँचाया गया है.

 

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version