– पटना, बेगूसराय व रोहतास में संक्रमितों की संख्या डबल सेंचुरी के पार

पटना । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने पांच-पांच लॉकडाउन लगाये इसके बावजूद बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद रोज बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी बिहार की ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में रविवार को कुल 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3676 हो गई है। बिहार के पटना, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी कर चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक 111 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3676 हो गई है। बिहार में मिले 111 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य के कुल 19 जिलों से सामने आए हैं। इनमें शेखपुरा जिले से सात नए मामले, जमुई से चार, कटिहार से दो और पटना से चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बेगूसराय में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक हो चुका है। बेगूसराय में रविवार को कोरोना के कुल 29 नए मरीज पाए गए हैं। किशनगंज जिले से सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि सहरसा में दो नए मरीज सामने आए हैं। गया जिले में छह नए मरीज पाए गए हैं, जबकि भोजपुर में दो मरीजों की पुष्टि हुई है। भागलपुर में भी कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं, जबकि कैमूर से दो, औरंगाबाद से एक और पूर्णिया से कुल 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अररिया जिले से एक नए मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि सारण से दो और दरभंगा से एक केस सामने आया है। बता दें कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से अबतक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 1200 लोगों ने कोरोना को हराकर नया जीवन शुरू किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version