अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के सेमरौता में ईद की नमाज ईदगाह में अदा करने के मामले में पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर मिलने के बाद डीएम अरुण कुमार और एसपी डा. ख्याति गर्ग भी मौके पर पहुंची हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पीएसी तैनात की गई है।
एसओ शिवरतनगंज सोमवार को ईद के त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र गश्त पर निकले थे। इसी दौरान अन्य क्षेत्र के कई गांवों में ईदगाहों और मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखकर जब वो सेमरौता गांव पहुंचे तो वहां ईदगाह के पास कुछ लोग भीड़ लगाए दिखाई दिए। एसपी ने बताया कि इस भीड़ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जहीर खान जो ईदगाह कमेटी के सदस्य हैं वो भी मौजूद थे, इनके साथ अन्य 16 लोग जबरन ईदगाह में नमाज अदा करना चाहते थे।
पुलिस ने मना किया तो ये सभी पुलिस से उलझ पड़े। आखिर पुलिस सभी को थाने ले आई। इनके विरुद्ध धारा 144 उल्लंघन और लाकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। एसपी ने बताया कि इन सभी को पीस कमेटी की मीटिंग में ही हिदायत की गई थी लेकिन इसके बाद भी ये लोग नही माने। फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस लगाई गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version