जमशेदपुर में 173 होना पॉजिटिव के रविवार की सुबह मिली है इसमें से एक केस सिदगोड़ा एरिया का है जबकि दो केस बारीडीह का है. बारीडीह के दो लोग अपने घर पर ही थे जो कोलकाता से आये थे जबकि 1 व्यक्ति जो सिदगोड़ा का है, जो बिहार से आया था और सिदगोड़ा के एक सार्वजनिक सेन्टर में रह रहा था. उन लोगो के संपर्क कई लोग आए थे जिनकी भी जांच की जा रही है और सबको टीएमएच शिफ्ट कर दिया गया है जबकि उस एरिया को सील कर दिया गया है. बताया जाता है कि तीनों पॉजिटिव मरीज के संपर्क में कई और लोग आए थे क्योंकि तीनो होम क्वारंटाइन में ही थे. सिदगोड़ा एरिया का युवक जहा था वहां संगीत की भी ट्रेनिंग दी जाती थी जबकि वह युवक आसपास भी घूमता नजर आया था. इस तरह जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 23 हो गई है