मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। इनमें मुंबई में दो और पुणे के पुलिसकर्मी शामिल हैं। राज्य में अब तक 1388 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इन सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है।
मुंबई पुलिस में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद पर तैना भिवसेन हरिभाऊ पिंगले की गुरुवार को सुबह कोरोना से मृत्यु हुई है। इसी प्रकार पार्कसाईट पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी गणेश चौधरी की बुधवार को देर रात कोरोना से मौत हो गई। बुधवार को ही मुंबई में ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। गुरुवार को पुणे में ट्रैफिक विभाग में काम करने वाले पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। उनका इलाज पुणे के निजी अस्पताल में हो रहा था। इस तरह अब तक महाराष्ट्र में कोरोना से कुल 15 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version