महाराष्ट्र पुलिस के कोरोना वॉरियर्स पर संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 80 और जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ ही राज्य के पुलिस महकमे में मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 1889 हो गई है। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की इस खतरनाक बीमारी से मौत हो हुई। वहीं, महाराष्ट्र पुलिस के 20 जवान अब तक कोरोना से जंग हार चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र पुलिस के कुल 838 जवान अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1031 का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र, कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जिसमें 52667 मामले समाने आए हैं और अब तक 1695 लोगों की मौत हो चुकी है।

नागपुर में अब तक 75 फीसदी कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। निगम आयुक्त तुकाराम मुंडे ने मंगलवार को बताया कि कुल 406 मरीजों में से 313 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुंडे ने कहा, शीघ्र पहचान, ट्रेसिंग, आईसोलेशन टेस्टिंग और इलाज के कारण ऐसा संभव हो सका। इसके अलावा नागपुर की मृत्युदर भी दो फीसदी से कम है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version