गुवाहाटी: कोरोना संकट के बीच असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का कहर बरपा हुआ है। यह अब तक 10 जिलों में 14,000 से अधिक सूअर इसकी चपेट में आ चुके हैं। राज्य सरकार की तरफ से किसानों को सूअरों के शव को गहराई में दफनाने की सलाह दी गई है। वहीं आबादी वाले इलाके में सूअर प्रवेश न कर पाएं इसके लिए नहर खोदी गई है। राज्य के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ने बताया, ‘अब तक 10 जिलों में 14,465 सूअरों की अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के संक्रमण के चलते मौत हो गई है। राज्य सरकार संक्रमण को रोकने के लिए सारे संभव कदम उठा रही है।’ उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए राज्य किसानों को सूअरों के शव को गहराई में दफनाने की सलाह दे रही है।