राज के करीब तीन बजे विशाखापट्टनम के नायडू थोटा इलाके में एक ऐसी घटना घटी जिससे चारों और दहशत फैल गयी। रात के वक्त जब सभी अपने-अपने घरों में सोये थे तभी अचानक कुछ लोगों का दम घुटने लगा। ऐसा लग रहा था कि मानों अब जान ही निकल जायेगी। लोगों को लगा कि कहीं कोरोना वायरस हवा में तो नहीं फैल गयी। लोग दहशत में आ गये और अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर और छत पर चले गये। लोगों के मन में खौफ इस कदर बैठ गया था कि कुछ लोग अंधेरे में ही जहां जगह मिल रही थी वहीं भागने लगे।
एक-एक कर लोग होने लगे बेहोश
कुछ देर में लोग एक-एक कर के बेहोश होने लगे। कुछ बदहवास हो गये। सभी लोगों का दम फूलने लगा। तीन किलोमीटर के क्षेत्र में रह रहें लोगों की सांसे फूलने लगी। कुछ की सांस इतनी फूल रही थी कि मौत आंखों के आगे नाचने लगी। पुलिस को भनक लगी तो फोर्स मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में पता चला कि पास की एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुई है।

5000 से ज्याफदा लोग हुए बीमार
यह मंजर कितना भयावाह होगा और इस बात से समझ सकते है कि शुरूआत में ही 8 लोगों की मरने की खबर आ गयी थी। 5000 से ज्यादा लोग इस गैस लीक के कारण बीमार पड़ गये। फैक्ट्रीी के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लोग इसके शिकार हुए। गोपालपटनम के सर्किल इंस्पेशक्ट का कहना है कि उन्हेंै करीब 50 लोग रोड पर बेहोशी की हालत में मिले। इलाके तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है।
रेस्यूहे ऑपरेशन अब भी जारी
गैस लीक की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों को इलाके से बाहर निकालना शुरू कर दिया। नेशनल डिजास्टनर रेस्पांलस फोर्स और स्टेुट डिजास्टनर रेस्पांयस फोर्स की टीमें भी यहां तैनात की गयी हैं। पुलिस अब लोगों से घरों से बाहर आकर सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version