देशभर में कोरोना की वजह से लग लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं, कुछ इलाकों में लॉकडाउन का पालन कराने पर पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पंजाब के जालंधर का है. यहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन को लेकर पंजाब पुलिस में ASI ने जब एक कार रुकवाई, तो चालक ने आक्रोश में आकार एएसआई को बोनट से घसीट लिया.
जालंधर के मिल्क बार चौक पर युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. नाके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने एक अर्टिगा कार को रुकने का इशारा किया तो युवक अपनी कार के बोनट पर एएसआई मुल्ख राज को घसीटता हुआ ले गया. एडिशनल एसएचओ गुरदेव सिंह ने पीछा करके युवक को पकड़ लिया और एएसआई को बोनट से नीचे उतारा. एएसआई पर कार चढ़ाने वाले लड़के की उम्र 19 साल बताई जा रही है.
दूसरी ओर लड़का खुद को नाबालिग बता रहा है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर बयान दर्ज कर रही है. थाना छह के एसएचओ सुरजीत सिंह का कहना है कि आरोपित लड़का घर से बाहर क्यों आया था और उसने नाके पर रोके जाने के बावजूद गाड़ी क्यों भगाई, इसके बारे में जांच की जा रही है.