धनबाद। जिले के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत कुसमाटांड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय नीमटांड के सरकारी शिक्षक विजय प्रजापति से छह हजार रूपये की रिश्वत लेते बलियापुर प्रखंड के बीईईओ जया देवी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने गुरूवार को बीईओ के कुसुम विहार धनबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।
भुगतभोगी विजय प्रजापति ने बताया कि वह पारा शिक्षक से सरकारी शिक्षक बना है। वह किसी अन्य जिला से धनबाद आया है। उसका वेतन बकाया चल रहा था। उसी की संचिका जिला शिक्षा अधीक्षक के पास अग्रसारित करने के लिए रिश्वत के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उसने इसकी शिकायत एसीबी से की। टीम ने मामले की जांच की। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बीईओ को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।