भागलपुर/आजाद सिपाही : बिहार के भागलपुर में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अंभो गांव के नजदीक आमने-सामने से आ रही बस-ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया, जिसके उसमें सवार मजदूर दब गये।

बस में सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित
गनीमत रही कि बस में सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित हैं, कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। अपुष्ट सूचना में बताया जा रहा है कि करीब चार बस यात्रियों को गंभीर चोट आई है। बस में सवार सभी यात्री बांका जिले से आ रहे थे। सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दरभंगा से बांका जा रही थी बस
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि बस दरभंगा से बांका के लिए जा रही थी। रास्ते में ट्रक चालक ने नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल के पास साइकिल सवार प्रवासी मजदूरों को अपने ट्रक पर सवार कर लिया था। ट्रक में स्टील और लोहे के रॉड लोड थे। टोल टैक्स के आगे एनएच 31 के समीप दोनों की आमने सामने से टक्कर हो गई।

खाई में गिर गई ट्रक
ट्रक जाकर खाई में गिर गई। ट्रक पर सवार 9 से 10 लोगों प्रवासी मजदूर मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल पुलिस नवगछिया पुलिस दलबल के साथ पहुंची है और जेसीबी किरण की सहायता से शवों को निकालने के प्रयास जारी किया जा रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version