गुजरात के सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा स्थित उनके घर पहुंचाने के लिए चली एक बस शनिवार को फूलबनी में सड़क किनारे की एक दीवार से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, गंजम-कंधमाल सीमा पर कलिंगा घाटी से गुजरते समय बस सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवार से जा टकराई। घायल व्यक्ति को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरत से गंजम जा रही बस में 70 प्रवासी मजदूर सवार थे।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने राहत कार्य शुरू किया। डीआईजी (दक्षिण क्षेत्र) सत्यव्रत भोई ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version